जयवर्धन सिंह ने बीजेपी के साथ सिंधिया पर सौदेबाजी का आरोप लगाया
Tuesday, Feb 01, 2022-04:39 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर): राघौगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, मंगलवार को गुना पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के घर चलो अभियान की शुरूआत की। अभियान के बहाने जयवर्धन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते नजर आए। उन्होंने मोदी सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया और किसानों की आय दोगुनी करने की बजाए लागत बढ़ाने की बात कही।
सिंधिया ने बीजेपी के साथ सौदा किया: जयवर्धन सिंह
कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि देश की वित्त मंत्री बजट भाषण में अपनी नीतियों का लाभ 20 साल बाद मिलने की बात कहती हैं। जबकि वह यह भूल जाती हैं कि पीएम मोदी ने 8 साल पहले हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर आड़े हाथों लिया। जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि सिंधिया ने बीजेपी के साथ सौदा किया है। जयवर्धन सिंह ने जिक्र किया कि भाजपा में भयंकर गुटबाजी का दौर है। इसका प्रमाण बीजेपी सांसद केपी यादव की पीड़ा है, जो उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सामने बयां की है।