Jayant Malaiya समेत उनके समर्थकों को मिली जमानत, 2019 में कांग्रेस सरकार के द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किया था चक्काजाम
Wednesday, Apr 13, 2022-07:16 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): साल 2019 में कांग्रेस सरकार के द्वारा दमोह में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया (Jayant Malaiya) के नेतृत्व में जबलपुर नाका विद्युत विभाग के सामने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस मामले में कांग्रेस नेताओं के दिए गए आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया (Jayant Malaiya), पूर्व विधायक सोनावाई अहिरवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी सहित भाजापा नेता रमन खत्री (bjp leader) , आलोक गोस्वामी, कपिल सोनी, मनीष तिवारी, पवन तिवारी पुष्पा चिले, वर्षा रैकवार, विशाल शिवहरे सहित अन्य नेताओं पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।
कोर्ट से इन्हें मिली जमानत
आज पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया (Jayant Malaiya) के नेतृत्व में सभी लोग दमोह के जिला न्यायालय पहुंचे। सर्वप्रथम जयंत मलैया ने न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उसके बाद जिला बार रूम में अन्य अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अपने सभी साथियों सहित जमानत के लिए याचिका दायर की। शाम तक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के साथ अन्य सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई। सभी पर धारा 341,147 के तहत मामला दर्ज था।