जयवर्धन सिंह की नगरीय निकाय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया ये ऐलान

Tuesday, Feb 11, 2020-01:06 PM (IST)

भोपाल: नगरीय निकाय मंत्री जय वर्धन सिंह ने नगरीय निकाय के दैनिक वेतन भोगियों को एक शानदार तोहफा दिया है। जयवर्धन ने भोपाल में नगर पालिका कर्मचारी संघ के सम्मेलन में घोषणा की कि वर्ष 2007 से 2016 तक नगरीय निकायों के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। जयवर्धन सिंह ने सामुदायिक संगठनों के नियमितिकरण का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखने की घोषणा की।


इसके साथ ही कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ देने, अवकाश 290 से बढ़ाकर 340 दिन करने, सेवा समाप्ति और ईपीएफ के संबंध में भी जल्द ही बड़े फैसले लेने की आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों से सरकार के साथ सहयोग करने की बात करते हुए कहा शहरों को स्वच्छ बनाना आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है। इस सहयोग के लिए सरकार आपकी हर समस्या का निदान करने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने नगरीय प्रशासन के कर्मचारियों की हौसले की तारीफ भी की।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News