खड़े ट्रक में घुसी जीप, 3 लोगों की मौत 5 घायल

Friday, Aug 23, 2019-12:06 PM (IST)

रतलाम: रतलाम जिले में फोरलेन पर चिकलिया टोल नाके के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक खड़े ट्रक में जीप जा घुसी जिससे जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पीएम और घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, जीप में शफीक शेख अपने परिवार समेत अजमेर से दर्शन कर लौट रहा था तभी उनकी जीप फोरलेन चिकलिया टोल के पास खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन- फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, वही शवों को पीएम के लिए भेजा।

PunjabKesari

इस दुर्घटना में शफीक शेख, उनकी मां जन्नत बी, 10 साल की बेटी अल्फिया, 8 साल का बेटा अरशद ओर ड्रायवर नूर शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही शफीक की पत्नी अलीशा, पिता सलीम शेख, ओर एक रिश्तेदार रहीम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News