इंदौर: जीतू पटवारी का बड़ा बयान – भारत को नेपाल नहीं बनने देंगे, ऐसी सोच रखने वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का केस
Friday, Sep 12, 2025-02:36 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में कहा है कि नेपाल में वहाँ के हालात ख़राब हो चुके हैं, इसके पूर्व श्रीलंका और बांग्लादेश में भी ऐसे ही हालात बने थे। जहाँ युवा पीढ़ी सड़क पर आ गई थी और सरकारों का तख़्ता पलट कर दिया गया था। अब नेपाल में भी सेम वैसे ही हालात उत्पन्न हो गए हैं। इसी बीच राजनीतिक पार्टियां हिंदुस्तान को लेकर भी इसी प्रकार के बयान दे रही हैं।
ऐसे ही एक बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि देश के ऐसे हालात नहीं है और अगर कोई ऐसा सोच रहा है तो वह देश द्रोही है। उसके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा होना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश नेपाल और अन्य देशों में जो स्थितियां निर्मित हुई हैं। ऐसी स्थिति भारत में नहीं होगी क्योंकि यहां पर स्वतंत्र लोकतंत्र और स्वस्थ लोकतंत्र है सभी को संविधान के तहत लिखने पढ़ने की आजादी है और जो लोग ऐसी सोच रखते हैं उन पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए।