खाद और सोयाबीन की समर्थन मूल्य को लेकर सरकार पर बरसे जीतू पटवारी, निर्मला स्प्रे को लेकर कही बड़ी बात
Tuesday, Nov 26, 2024-06:48 PM (IST)
भोपाल (विनीत पाठक) : मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत और सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह किसान खाद को लेकर परेशान है। लंबी लंबी लाइन लगी हैं। लागत मूल्य लगातार बढ़ रहा है, जबकि वादे के अनुसार सरकार समर्थन मूल्य नहीं दे रही। जीतू पटवारी ने कहा कि, आगामी विधानसभा सत्र में घेराव किया जाएगा और जनवरी से हर मंडी में आंदोलन का पखवाड़ा मनाया जाएगा। किसानों के मुद्दे पर सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि किसानों की समस्याओं पर सुझाव देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांग रहे हैं, मगर शिवराज सिंह नहीं मिल रहे हैं।
मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने एक बार फिर मंत्री विश्वास सारंग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पुराने नर्सिंग विभाग में भी उन्होंने कई घोटाले किए हैं।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर के जीत के बाद जनता के बीच जाएंगे वहां पर सबका जनता धन्यवाद देंगे। बुधनी की जनता और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद देंगे। बुधनी की जनता ने बीजेपी को आइना दिखाया। विजयपुर में नेताओं ने जान झोंक दी जीताने के लिए लेकिन जनता ने सब साफ कर दिया।
जीतू ने बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर कहा कि मामले में कांग्रेस कोर्ट जाएंगी। बीजेपी क्यों डर रही है इस्तीफा लेकर चुनाव करवाएं। हम फिर से पटकनी देंगे। बीना में अगर चुनाव हुए तो वहां भी बीजेपी को हराएंगे।