वक्फ बिल संशोधन को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा बयान, सज्जन वर्मा ने बताया भेदभावपूर्व
Wednesday, Apr 02, 2025-08:51 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : वक्फ बिल संशोधन के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय लाइन है और जो सवाल कांग्रेस ने उठाए हैं, वे देश के मूल मुद्दों से जुड़े हैं। पटवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की वक्फ बोर्ड को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है।
वही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने वक्फ बिल पर तीखा हमला करते हुए इसे भेदभावपूर्ण करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल "फूट डालो, राज करो" की नीति पर आधारित है और बीजेपी का उद्देश्य समाज में दो वर्गों के बीच भेदभाव पैदा करना है। वर्मा ने सवाल उठाया कि वक्फ बिल में हिंदू समुदाय का क्या काम है, और क्या किसी हिंदू कमेटी में मुस्लिम सदस्य होते हैं? उनका कहना था कि यह बिल केवल दो वर्गों के बीच दरार डालने वाला है।