BJP MLA का दावा! जीतू पटवारी के षडयंत्र सफल हो रहे,वो कमलनाथ समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं को किनारे लगाने में कामयाब हुए!

Monday, Sep 08, 2025-03:08 PM (IST)

भोपाल ( इजहार खान): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अंतर्मन वाले वीडियो पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा हमला बोला है। रामेश्वर शर्मा ने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि जीतू पटवारी ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कमलनाथ के नेतृत्व में वो भी चुनाव हारे थे । उनको प्रदेश अध्यक्ष  बनाते ही कांग्रेस को जैसे आक्सीजन के इंजेक्शन लग गए । ये व्यव्हार जीतू पटवारी के बड़प्पन और कमलनाथ को नीचा दिखाने का तरीका बोल रहा है ।  

जीतू पटवारी ये नहीं जानते कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनके नेताओं के व्यवहार से निराश और टूटा हुआ है और उनसे कोई उम्मीद नहीं है । जीतू पटवारी चुनाव हारने के बाद निराश थे, लेकिन बाद में पटवारी ने सबको निराश कर दिया। जीतू पटवारी को लग रहा है कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी आसमान छूने लगी है । ये सिर्फ कमलनाथ को नीचा दिखाने की कोशिश है...

जीतू पटवारी के बुने हुए षडयंत्र सफल हो रहे है-शर्मा

 

PunjabKesari

जीतू पटवारी खुद वीडियो जारी कर खुद की पीठ थपथपाने का काम कर रहे है।  इससे साफ होता है कि जीतू पटवारी के बुने हुए षडयंत्र सफल हो रहे है। पहले उनकी योजना थी कि कांग्रेस के सारे बड़े नेताओं को दरकिनार करना है। इसी सिलसिले में वो कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह, अरुण यादव,अजय सिंह ,राजेंद्र सिंह  को साइड लाइन करने में सफल हुए है। इसलिए जब राहुल गांधी भी भोपाल आते है तो इन बड़े नेताओं का अपमान करते है ।  जीतू पटवारी अपने प्लान में सफल हुए है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News