महिला खिलाड़ियों व बेटी के साथ छपाक फिल्म देखने के बाद बोले जीतू पटवारी- फिल्म जीने के जज्बे की कहानी

Saturday, Jan 11, 2020-06:22 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शनिवार को महिला खिलाड़ियों और अपनी बेटी के साथ भोपाल के डीबी मॉल स्थित सिनेमाघर पहुंचे। यहां सबने दीपिका पादुकोण की "छपाक" फिल्म देखी। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को ये फिल्म दिखाने का मकसद जागरूकता लाने की कोशिश है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने कहा कि ये फिल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है। इसलिए भी महिलाओं को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। दीपिका की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।

PunjabKesari

वहीं इस फिल्म पर विपक्षी दल बीजेपी ने विरोध किया था और दीपिका को लेकर भी बयानबाजी की गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने वाले आईफा अवार्ड्स में दीपिका को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई है। शुक्रवार को भोपाल में एनएसयूआई ने सिनेमाघरों के बाहर फिल्म के मुफ्त टिकट बांटे थे तो इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जगह अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के टिकट बांटे थे। इससे कई सिनेमाघरों के बाहर विवाद की स्थिति भी बनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News