किसानों का दर्द लेकर आष्टा पहुँचे जीतू पटवारी, बोले - मुख्यमंत्री जी, राहत दो या कुर्सी छोड़ो!
Friday, Oct 10, 2025-06:37 PM (IST)

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे, जहाँ उन्होंने सोयाबीन किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएँ सुनीं। पटवारी ने कहा कि प्रदेश के किसान आज भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं — फसल चौपट हो चुकी है, बीमा कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं, और सरकार अब तक राहत देने में विफल रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा —
“मुख्यमंत्री जी और भाजपा नेताओं ने पूरे प्रदेश में ‘भावांतर उत्सव’ मनाया, लेकिन जब किसानों की सोयाबीन की खरीदी ही नहीं हुई, तो कैसा भावांतर और किस चीज़ का जश्न मना रहे हैं? प्रदेशभर में सोयाबीन ₹3500 में बिक रही है, ऐसे में ₹5328 के भावांतर की बात सिर्फ भ्रम फैलाने जैसा है।”
जीतू पटवारी ने कहा कि सीहोर, जो पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिला है, वहाँ भी किसानों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा —
“मुख्यमंत्री जी, जब फसल ही नहीं हुई है, बीमा कंपनियाँ पल्ला झाड़ चुकी हैं, तो किसानों को राहत देने के लिए सरकार को ₹20,000 प्रति बीघा किसानों के खाते में तत्काल डालना चाहिए।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हाल के अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से किसानों की बची-खुची फसल भी नष्ट हो गई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसानों के हित में विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई जाए और राहत पैकेज की घोषणा की जाए।
“यह कांग्रेस या भाजपा का राजनीतिक विषय नहीं है, यह किसानों के जीवन और सम्मान का विषय है,” — जीतू पटवारी ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि न प्याज का दाम है, न लहसुन का, बीज महंगे हैं और किसान साहूकारों से कर्ज लेकर खेती कर रहा है। ऐसे हालात में सरकार का मौन रहना किसानों के साथ अन्याय है।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रदेश प्रवक्ता राहुल राज, कांग्रेस नेता ओम पटेल, एवं समस्त स्थानीय कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।