भारी संख्या में कांग्रेसियों के साथ थाना घेरने पहुंचे जीतू पटवारी, पुलिस के साथ बहस, थाने में ही धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Friday, Jan 30, 2026-05:43 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी राजेंद्र नगर थाने में पहुचे हैं।  SIR प्रक्रिया में सामने आई गड़बड़ियों की शिकायत करने भारी  संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जीतू थाने पहुंचे। पटवारी ने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी बहस हुई।

PunjabKesari

पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी बहस

दरअसल  मध्य प्रदेश में चल रहे SIR के काम में लगातार गड़बड़ी के आरोप कांग्रेस लगा रही है। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी अपने इलाके में सामने आई गड़बड़ी को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी आज राजेंद्र नगर थाने पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने जबरदस्त नारेबाजी की। जिससे माहौल गरमाया गया

जीतू पटवारी थाने में ही धरने पर बैठे

इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन जीतू पटवारी लगातार एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे,इसके बाद जीतू पटवारी थाने में ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेसियों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई, आखिरकार पुलिस ने जीतू पटवारी के आवेदन की जांच का आश्वासन दिया  और आश्वसान के  बाद ही जीतू पटवारी माने।

इधर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा, चुनाव आयोग और बीएलओ मिलकर कांग्रेस के मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं। कांग्रेसियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है है।  जीतू पटवारी ने चेतावनी दी है की वे इस लड़ाई को लड़ेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जायेंगे।

इधर पुलिस के अधिकारियों ने जीतू पटवारी को आश्वस्त किया है की उनकी शिकायत की गंभीरता से जांच की जाएगी और अगर गड़बड़ी सामने आएगी तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल SIR को कांग्रेसियों ने मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरना शुरू कर दिया है अब देखना होगा की कांग्रेसियों की मांग पर आगे क्या कार्रवाई होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News