करप्शन और कमीशन बढ़ाने के लिए बजट की सीमा बढ़ा रही सरकार- जीतू पटवारी

Wednesday, Mar 12, 2025-12:56 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये जनता को समर्पित सर्वस्पर्शी बजट है। इस बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया और न ही किसी भी कर की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया गया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था हमने सरकार बनाते समय कहा था कि हमारी सरकार बजट को दोगुना करेगी, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस वर्ष का बजट ₹4 लाख करोड़ से भी अधिक का होगा। वहीं कांग्रेस इस बजट का विरोध कर रही है। बजट के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया।

बजट बढ़ाकर कर्ज की सीमा बढ़ाएगी सरकार- जीतू पटवारी

बजट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार 5000 करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है।   मप्र के बजट का सार यह है कि बजट बढ़ाकर कर्ज की सीमा बढ़ाना है, ताकि करप्शन और कमीशन भी बढ़ाया जा सके,  दलित आदिवासी, छात्र के लिए जितना बजट होता है उसका केवल कुछ प्रतिशत खर्च करते हैं ये सरकार का काम है, विज्ञापन और इवेंट का बाजार कैसे बनता है ये इस सरकार ने बता दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News