साध्वी प्रज्ञा के लिए यह क्या कह गए जीतू, BJP ने उठाए सवाल
Tuesday, Apr 30, 2019-11:16 AM (IST)

भोपाल: सोमवार को साध्वी प्रज्ञा व केंद्रीय मंत्री उमा भारती इमोशनल मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रही। जिस पर कई राजनीतिक नेताओं ने बयान भी दिए हैं । जिसमें प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने एक ट्वीट किया है। जिसपर एक नया विवाद शुरु हो गया है। जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है "दो राजनीतिक संतों का विलाप! संत समाज को सकारात्मकता देता है जीवन को खुशी खुशी जीने की दिशा देता है। दो राजनीतिक संतों का राजनीतिक वासना के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करें"। मंत्री जीतू पटवारी की इस टिप्पणी पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने इसे महिलाओं के प्रति कांग्रेस की सोच का प्रतीक बताया है।
दरअसल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती और प्रज्ञा ठाकुर की मुलाक़ात हुई और इस दौरान प्रज्ञा भावुक होकर उमा के गले लग कर रोने लगी। पिछले दिनों जिस तरह उमा ने प्रज्ञा से तुलना में खुद को छोटा मानते हुए साध्वी को असाधारण संत बताया था। इस बयान को उनकी नाराजगी समझा जा रहा था। समझा जा रहा कि इसी नाराजगी को दूर करने के लिए दोनों ने मुलाकात की थी।