आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बिजोरी टपरो पर दबिश देकर हज़ारों लीटर कच्ची शराब की जब्त

6/19/2021 3:02:17 PM

भोपाल(इजहार खान): शनिवार तड़के भोपाल के बैरसिया के सोनकच्छ टपरा, तरावली जोड़ बैरसिया पठार में आबकारी विभाग भोपाल और पुलिस ने संयुक्त रूप से बहुत बड़ी छापामार कार्यवाही कर ज़मीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टंकियों, चलती बड़ी भट्टियों के कन्टेनर से हाथभट्टी मदिरा का जखीरा और भारी मात्रा में लाहन बरामद किया। दरअसल कलेक्टर भोपाल अविनाश लावनिया निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त अजय शर्मा एवम एडीशनल एसपी  अंकित जायसवाल के  मार्गदर्शन में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर द्वारा गठित पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम गठित की।

PunjabKesari

टीम में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम, संभागीय उड़नदस्ता टीम भोपाल एवम आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल सजेंद्र मोरी एवं आबकारी भोपाल की पूरी टीम तथा एसडीओपी बैरसिया के के वर्मा, टीआई बैरसिया, टीआई गुनगा और  उनकी पूरी टीम के साथ शनिवार सुबह 5 बजे बैरसिया के ग्राम तरावली, पठार और जंगलों व नालों के किनारे दबिश दी तो जहा बारिश से खेतों और नालों किनारे कीचड़ जमा था, जिसे मुश्किलों में पार करते हुए  टीम ने टपरों में धावा बोला वही रहवासी कंजरो ने पत्थर चलाकर भारी प्रतिरोध किया। मगर टीम द्वारा घेराबंदी गई तो आरोपी जंगलों में भाग गए। जिनकी पहचान की जा रही है।

PunjabKesari

टीम द्वारा जमीन में गड़े ड्रमों, कुप्पों, टंकियां में भरा और हाथ भट्टी में चढ़ा लगभग 41000 किलोग्राम महुआ लाहन और लगभग 1190 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 22 प्रकरण कायम किये गए I लाहन का सेंपल लेकर मौके पर  विधिवत नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में जिले के समस्त कार्यपालिक बल एवम होमगार्ड के जवानों का सराहनीय योगदान रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News