परिवहन माफिया पर RTO की कार्रवाई, बिना परमिट और टैक्स चुकाए दौड़ रही 26 बसें जब्त

Wednesday, Dec 18, 2019-03:14 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद एंटी माफिया अभियान जोरों पर हैं। इसी के तहत ग्वलियर, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर जिलों के RTO और पुलिस के भारी भरकम अमले ने ग्वालियर बस स्टैंड पर छापेमारी की। RTO की छापेमारी होते ही, अवैध बसों को छोड़ ड्राइवर और बस स्टाफ फरार हो गए। RTO ने 20 अवैध बसें जब्त की है। इन बसों पर करीब 1 करोड़ का टैक्स बकाया था। वहीं RTO ने 6 बसें और जब्त की जो बिना परमिट के चलाई जा रही थी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि अंचल में बिना परमिट के करीब 250 बसें दौड़ रही हैं साथ ही करीब 200 बसें ऐसी हैं जो बिना टैक्स चल रहीं हैं। आने वाले दिनों पर कुछ और बसों पर भी कार्रवाई हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News