लीवर के 4 टुकड़े, गर्दन टूटी, हार्ट फटा...पत्रकार मुकेश चंद्राकर का पीएम करने वाले डॉक्टर्स बोले- अपने करियर में शव की ऐसी हालत नहीं देखी

Monday, Jan 06, 2025-05:41 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर है, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है। जिसके कहने पर इसके भाइयों और मैनेजर ने मुकेश की नृशंस हत्या की।

PunjabKesari

इस बीच, मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। उनके लीवर के 4 टुकड़े मिले, जबकि 5 पसलियां टूटी हुई थी। सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी मिली है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने करियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। मुकेश की हत्या करने आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था, जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो।

PunjabKesari

उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। संभवतः बचाव के दौरान उसे यह चोट लगी हो, लेकिन उसे बचाव का ज्यादा मौका नहीं मिला। उसकी मौत के बाद भी उस पर लोहे के रॉड से मारा जाता रहा और बाद में उसके शव को सैप्टिक टैंक में डालकर बाहर से सीमेंट गारा लाकर बड़ी ही सफाई से प्लास्टर कर दिया गया। यह पूरी तरह से एक सुनियोजित हत्याकांड है, इसका मुख्य आरोपी यही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News