जूडा अध्यक्ष ने खत्म की हड़ताल, जूनियर डॉक्टरों ने कहा- हड़ताल जारी रहेगी

6/7/2021 12:48:24 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीते 7 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर थे। हड़ताल खत्म करने का सबसे पहला फैसला ग्वालियर जूनियर डॉक्टर्स के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने लिया था। जिसके बाद जूनियर डॉक्टर्स आक्रोशित हो गए, और मेडिकल कॉलेज में इकट्ठा हो गए। यही नहीं, एक पत्र भी अध्यक्ष के खिलाफ सौंप दिया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Gwalior, Junior Doctor, Strike, Bhopal

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर भरत यादव का कहना है, की सरकार ने कुछ मांगे मान ली हैं। लेकिन उन्हें लिखित में आश्वासन चाहिए और तभी वह काम पर लौटेंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डाक्टर समीर गुप्ता का कहना है कि 4:00 बजे से पहले जूनियर डॉक्टर को काम पर वापस लौटना होगा। क्योंकि मामला कोर्ट में है कोर्ट में बताना है। इस बीच कॉलेज में मेडिकल काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें फैसला लिया गया कि जूनियर डॉक्टर को अपना इस्तीफा सौंपा था। उसे एक्सेप्ट नहीं किया है, साथ उन्हें वापस आने का कहा गया है। साथ ही अंडरटेकिंग ले रहे हैं कि अब इस तरह की कोई भी हड़ताल पर नहीं जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News