ग्वालियर दौरे पर पहुंचे सिंधिया PCC चीफ को लेकर बोले- हाईकमान का फैसला मंजूर

Tuesday, Sep 03, 2019-12:17 PM (IST)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर मचे घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह ग्वालियर पहुंचे। सिंधिया दो दिनों तक ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान स्टेशन पर समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। मप्र की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी खुद उन्हें लेने स्टेशन पहुंची थी। सिंधिया से जब प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि पार्टी हाईकमान जो फैसला करेगी वह सर्वमान्य होगा।

PunjabKesari

वहीं, मध्य प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर को लेकर सिंधिया ने कहा मुझे दुख है कि अभी भी प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है। हमने चुनाव के समय कहा था कि कांग्रेस सरकार मैं अवैध खनन नहीं होगा। ऐसे में जो लोग इस खेल में लगे हुए हैं, उन पर सरकार को बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन इमरती देवी ने सिंधिया को लेकर पीसीसी चीफ बनाने की बात एक बार फिर दोहराई है। इमरती देवी ने कहा सभी का मन है कि सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनें। राहुल और सोनिया गांधी को जल्द ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाना चाहिए।

बीजेपी में जाने की अटकलें
ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाए जाने औऱ मध्य प्रदेश में तवज्जो न मिलने से नाराजगी की ख़बरें भी सामने आई हैं। सिंधिया को लेकर ऐसी खबरें भी आ रही है कि वह कई बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। उनके बीजेपी ने जाने की अटकलें भी लगाई जाने लगीं हैं। हालांकि, सीएम कमलनाथ ने उनकी नाराज़गी जैसी किसी बात से इंकार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News