जयभान पवैया से मिलने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बंद कमरे में 35 मिनट हुई चर्चा

Thursday, Jun 17, 2021-11:54 AM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में राजनीतिक सियासी हलचल लगातार बनी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की ग्वालियर एंट्री ने फिर से सियासी भूचाल पैदा कर दिया है। कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे। उनका यह दौरा अचानक से तय किया गया था। वह पवैया के घर पर उनके पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन दोनों नेताओं के बीच लगभग 35 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात हुई।

PunjabKesari
कहा जा रहा है इस मुलाकात में मध्यप्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है। हालांकि विजयवर्गीय ने कहा है कि वह पवैया के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। लेकिन सियासी बातों को लेकर उन्होंने चुप्पी साध ली और भैया के घर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उसके बाद पवैया के घूर विरोधी कहे जाने वाले सिंधिया परिवार राजवंश के ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके घर आए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News