SP का बड़ा एक्शन, ड्यूटी टाइम में नशे में धुत्त होटल कमरे में आराम करता पाया गया ट्रैफिक आरक्षक सस्पेंड

Saturday, Dec 20, 2025-04:21 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): नीमच में एक बड़ा एक्शन हुआ है।  शराब के नशे में धुत्त रहने वाले यातायात पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

PunjabKesari

शराब के नशे में धुत्त मिला था यातायात पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिसकर्मी  शराब के नशे में ड्यूटी की जगह एक होटल के कमरे के पलंग पर आराम करता हुआ मिला। यही नहीं वह  आसपास के दुकानदारों से भी उलझता देखा गया। इसके बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी अंकित जायसवाल ने किया आरक्षक को संस्पेंड

ये वीडियो मध्यप्रदेश में नीमच शहर के फव्वारा चौक से सामने आया है। जिसमें यातायात जवान दौलतराम नशे में टल्ली दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने आरक्षक दौलतराम को संस्पेड कर दिया है।

ऐसे में सवाल उठता है कि शराब के नशे में गाडी न चलाने की नसीहत देने वाली पुलिस का जवान ही नशे में बाइक चला रहा है। कानून के पालन करवाने वाले ही इस हालत में होंगे तो पालन कैसा होगा। यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News