PM मोदी की अपील पर दीपक नहीं जलाने वालों की कैलाश विजयवर्गीय की आलोचना

Monday, Apr 06, 2020-03:13 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिया जलाने की अपील पर कहा कि कुछ लोगों ने दीप नहीं जलाए उनकी गलती के कारण इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है।

PunjabKesari

वहीं साथ ही कैलाश विजयवर्गीय बोले वैसे तो देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में लोगों ने दीप जलाए थे। देश जिस दिशा में चल रहा है उस दिशा में चलें, कुछ लोगों की गलती की सजा दूसरे भी भुगतने को मजबूर हो रहे हैं।

PunjabKesari

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिन्होंने दीप नहीं जलाए, जो लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। वे तो सजा भुगतेंगे ही, उनके साथ समाज भी सजा भुगत रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News