इंदौर को आग के हवाले करने वाले बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया, जानिए विजयवर्जिय ने क्या कहा?

Sunday, Jan 29, 2023-03:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर को आग लगा देंगे वाले भड़काऊ बयान पर भाजपा (bjp) ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने बयान देते हुए कहा कि इंदौर शांति का टापू है और इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण की श्रेणी में आती है। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि वर्ग विशेष के लोगों द्वारा वीडियो में इंदौर शहर को आग लगा देंगे जैसे बयान समाज और शांति प्रिय लोगों के लिए ठीक नहीं है। ये घटना मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस (indore police) के लिए अलार्म है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर जैसे महानगर में इस तरह की घटना होना चिंता की बात है।

इस प्रकार के लोगों को बख्शा नहीं जाए: विजयवर्गीय  
 
भाजपा नेता ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मैंने कुछ वीडियो देखे हैं। यहां पर सर कलम करने के नारे लगे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को बहुत मेहनत से इंदौर के लोगों ने सीचा है और ऐसे लोगों की विचारधारा जो इंदौर को आग लगा देने की बात कर रहे रहे हो, वो सही नहीं है। इंदौर को खून पसीने से देश में नंबर वन बनाया और कोई इंदौर को आग लगाने के बात करेगा तो उसके लिए बहुत मुश्किल होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News