टीवी सीरियल घरों में फैला रहे जहर- विजयवर्गीय, कहीं भाभी का देवर से दो कहीं बड़े भाई का छोटी बहू से दिखाते हैं संबंध

Monday, Jun 19, 2023-06:29 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस भाजपा सब इस बार महिलाओं को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के गीत गरी सम्मेलन में टीवी में आने वाले सीरियल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा टीवी के माध्यम से घरों में जहर फैलाया जा रहा है।

विजयवर्गीय ने कहा कि टीवी पर क्या सीरियल आ रहे हैं। आप सबको पता है आज जो सीरियल में आ रहा है। उसमें क्या बताते हैं कितना गंदा चित्र बताते हैं। घर के अंदर तीन बहू है, तीन भाई है, बड़े भाई का छोटी बहू से संबंध भाभी का देवर से संबंध। इतना गंदा परिवार कभी भारत के अंदर कहीं आप लोगों ने देखा है क्या? यह टीवी के माध्यम से अपने घर के अंदर जहर फैला रहे हैं। परिवार को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हम सब को चाहिए कि हम सब परिवार को मजबूत करें। घर के माता-पिता भाई-बहन सबकी चिंता करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News