कलयुगी बेटे ने मां-बाप को दिया जहर, इलाज दौरान दोनों की मौत
Thursday, Sep 02, 2021-04:25 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): देवास जिले के पुंजापुरा गांव में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने अपने मां बाप को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। बेटे के गलत धंधों की वजह से माता पिता परेशान थे और इसी बात को लेकर घर में आये दिन विवाद होता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मृत्यु पूर्व पिता के बयान के आधार पर बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल पुंजापुरा में रहने ताराचंद और ममता राजपूत अपने इकलौते बेटे गोपाल के गलत धंधों से परेशान थे जिसके कारण आए दिन घर में बेटा माता-पिता से विवाद करता था। बीते कल भी इसी बात को लेकर बेटे का मां पिता से विवाद हुआ जिसके बाद बेटे ने मां पिता को जहर खिला दिया। गंभीर हालत में उसने अस्पताल ले जाया गया हालत बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां आज सुबह इलाज के दोनों की मौत हो गई। मृत्यु पूर्व पिता ताराचंद ने पुलिस को बयान दिया कि उन्हें और उनकी पत्नी को उनके बेटे गोपाल ने जहर दिया है। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर बेटे गोपाल की तलाश शुरू कर दी है।