कलयुगी बेटे ने मां-बाप को दिया जहर, इलाज दौरान दोनों की मौत

Thursday, Sep 02, 2021-04:25 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): देवास जिले के पुंजापुरा गांव में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने अपने मां बाप को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। बेटे के गलत धंधों की वजह से माता पिता परेशान थे और इसी बात को लेकर घर में आये दिन विवाद होता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मृत्यु पूर्व पिता के बयान के आधार पर बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल पुंजापुरा में रहने ताराचंद और ममता राजपूत अपने इकलौते बेटे गोपाल के गलत धंधों से परेशान थे जिसके कारण आए दिन घर में बेटा माता-पिता से विवाद करता था। बीते कल भी इसी बात को लेकर बेटे का मां पिता से विवाद हुआ जिसके बाद बेटे ने मां पिता को जहर खिला दिया। गंभीर  हालत में उसने अस्पताल ले जाया गया हालत बिगड़ने पर उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां आज सुबह इलाज के दोनों की मौत हो गई। मृत्यु पूर्व पिता ताराचंद ने पुलिस को बयान दिया कि उन्हें और उनकी पत्नी को उनके बेटे गोपाल ने जहर दिया है। पुलिस ने बयान के आधार पर  मामला दर्ज कर बेटे गोपाल की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News