कमलनाथ ने मजदूरों की बेबसी के वीडियो शेयर कर सरकार पर बोला हमला, कहा- मंहगी पड़ेगी ये लापरवाही

5/13/2020 3:02:16 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की बहुत सी वीडियो वायरल हो रही है। इसे लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी आंखे खोलो , नींद से जागो , बेबस , लाचार मज़दूरों की दशा देखो , उनकी सुध लो। वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो। प्रदेश में अन्य राज्यों से घर वापसी कर रहे मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। सरकार के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। मजदूरों की बेबसी की तस्वीरे वायरल हो रही है। ये आपकी लापरवाही सरकार को भारी पड़ने वाली है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक इंदौर का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि सरकार के सारे दावे हवा- हवाई साबित हुए है। प्रदेश की सीमाएं , प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए है, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्हें घर जाने के लिये कोई साधन की व्यवस्था नहीं , कोई नियमों का पालन नहीं है। घर वापसी कर रहे मजदूर कोई पैदल , कोई बैल की जगह ख़ुद को लगाकर हांक रहा है , कोई साईकल से , कोई अन्य साधन से अपनी मंज़िल की और जा रहा है। सरकार व ज़िम्मेदार सब नदारद है। ये भूखे- प्यासे मज़दूर बेहद तकलीफ़ से गुज़र रहे है। एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आपकी यह लापरवाही प्रदेश को एक बड़े संकट में भी डालेगी। बाहर से प्रदेश वापस आ रहे हज़ारों मज़दूरों की स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं , कोई मेडिकल चेकअप नहीं , कोई सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं। इससे कोरोना संक्रमण का ख़तरा गांवो की और बढ़ता जा रहा है। 

सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी जागो , उठो , मेरे साथ चलो , मैं लेकर चलता हूं आपको मज़दूरों की व्यथा दिखाने। समय निर्धारित करो , मैं आपको प्रदेश की सीमाएं व प्रमुख मार्ग जो मज़दूरों से भरे पड़े है, दिखाने ले चलता हूं। आपके सारे दावों व व्यवस्थाओं की वास्तविकता आप ख़ुद साथ चल कर देख ले। शायद इन बेबस , लाचार , निरीह मज़दूरों को ख़ुद आंखो से देखकर आपका मन पसीज जाये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News