कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज, 15 मंत्री लेंगे शपथ

12/25/2018 11:21:02 AM

भोपाल: प्रदेश में मंगलवार को दोपहर 3 बजे कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन होग। इसमें 13 कैबिनेट और 12 राज्यमंत्रियों के शपथ ले सकते हैं। इन 13 कैबिनेट में से पांच को स्वतंत्र प्रभार दिया जाएगा। टीम कमलनाथ में एक निर्दलीय के अलावा तीन महिलाएं, एक मुस्लिम को भी मंत्री बनाया जाएगा। टीम में 15 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बनेंगे, जबकि पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। जिसके बारे में कमलनाथ पहले भी बोल चुके हैं। 


PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, Kamalnath, Ministers, oath taking

13 कैबिनेट मंत्रियों में कुल 9 विधायक पहले भी मंत्री रह चुके हैं इनमें दीपक सक्सेना, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, बिसाहूलाल सिंह, आरिफ अकील, केपी सिंह, गोविंद सिंह, ब्रजेंद्र सिंह और बाला बच्चन शामिल हैं। इनके अलावा, जीतू पटवारी, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट पहली बार कैबिनेट मंत्री बनेंगे। वहीं कांग्रेस के 12 मंत्रियों में तरुण भानौत, कमलेश्वर पटेल, लाखन सिंह यादव, जयवर्द्धन सिंह सचिन यादव, एंदल सिंह कंसाना, प्रदीप जायसवाल, लखन घनघोरिया, उमंग सिंघार और सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हैं।

PunjabKesari,  Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, Kamalnath, Ministers, oath taking


इस बार मंत्रिमंडल में कुल 15 विधायक पहली बार शपथ लेंगे जिनमें तरुण भानौत, कमलेश्वर पटेल, उमंग सिंघार, लाखन सिंह यादव, राजवर्द्धन सिंह, जयवर्द्धन सिंह, इमरती देवी, गोविंद राजपूत, तुलसी सिलावट, प्रदीप जायसवाल, जीतू पटवारी, सचिन यादव और लखन घनघोरिया शामिल हैं। इन 25 विधायकों के अलावा सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही जिसमें कुल 28 विधायकों के नाम हैं।
 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News