कमलनाथ का CM से सवाल नं 16, किसानों को दिया धोखा, तो क्यों दें आपको मौका?

11/5/2018 11:14:34 AM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने के लिए के लिए 19 अक्टूबर से 40 दिन 40 सवाल का सिलसिला शुरू किया है, जिसको लेकर रविवार को उन्होंने सोलहवां प्रश्न पूछा है। इस बार कमलनाथ ने शिवराज से किसानों से किए गए झूठे वादों पर सवाल पूछा है, कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि, 'किसान विरोधी मामा और मोदी मामा जी,किसानों को दिया धोखा तो अब क्यों किसान आपको दें मौका'?  


 
कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये सवाल...

  • मामा जी, भाजपा ने 2014 के घोषणा पत्र में वादा किया था कि  लागत का 50% ऊपर समर्थन मूल्य देंगे,मगर मोदी सरकार ने उसे न्यायालय में जनवरी 2015 में शपथ पत्र देकर नकार दिया, किसान मामा और मोदी पर अब भरोसा क्यों करें?
  • मोदी जी ने लागत को कम कर के समर्थन मूल्य तय किया (C2 की जगह A2+FL ), स्वामीनाथन की जगह जुमलानाथन कमेटी की सिफारिश लागू की। मामा ने भी मौन सहमति देकर किसानों को धोखा क्यों दिया ?
  • मोदी सरकार ने आते ही जून 2014 से गेँहू का 150रु बोनस समर्थन मूल्य पर बंद करा दिया था ।मामा जी,उसका भुगतान कब करेंगे ?
  • शिवराज जी,मप्र में 1 करोड़ 3 हज़ार किसानों में से खरीफ़-2017 (धान) की फ़सल के दौरान केवल 2.88 लाख़ किसानों से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई। जवाब दीजिए कि बाकी 97 लाख़ किसानों को बर्बादी के लिए आपने क्यों छोड़ दिया?
  • बात केवल खरीफ की ही नहीं है।रबी 2017-18 (गेहूँ) के दौरान भी केवल 7.39 लाख किसानों से आपने खरीदी की।न्यूनतम समर्थन मूल्य से 92,61,00 किसान वंचित रहे।इन किसानों को आपने बर्बादी के लिए क्यों छोड़ दिया?
  • जून 2018 में चने, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी में अशोकनगर, गुना ,दमोह इत्यादि के  हज़ारों किसानों का अब तक भी भुगतान क्यों नहीं किया, जबकि आप अपनी प्रसिद्धि की यात्राओं पर सैकड़ों करोड़ खर्च कर रहे हैं ।
  • धान की खरीद 15 नवंबर से चालू होने वाली है ।इस बार 100 रु के बोनस की घोषणा क्यों नहीं की? अब आप जाने वाले हैं,क्या इस बात का आभास पहले से हो गया ?

-40 दिन 40 सवाल- "मोदी सरकार के मुँह से जानिए, मामा सरकार की बदहाली का हाल।" "हार की कगार पर मामा सरकार"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News