कमलनाथ सरकार ने तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को किया टैक्स फ्री
Wednesday, Feb 26, 2020-11:01 AM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश की कमलनाख सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में यह फिल्म तीन माह के लिए SGST टैक्स फ्री रहेगी। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। 28 फरवरी से 27 मई 2020 तक फिल्म को टैक्स से छूट रहेगा। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म की रिलीजिंग शुक्रवार को होने वाली है।
वाणिज्यिक कर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह फिल्म घरेलु हिंसा पर आधारित है यही वजह है कि इसके एसजीएसटी से छूट दी गई है। अधिकारी ने कहा कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को फिल्म के टिकट पर एसजीएसटी नहीं लेने के लिए कहा गया है। वर्तमान में, फिल्म टिकट पर 9% की दर से 18% जीएसटी - एसजीएसटी और सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि कमलनाथ सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया हो इससे पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को भी टैक्स फ्री किया था। जिस पर जमकर सियासत हुई थी।