कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस विधायकों का डिनर, जीतू पटवारी भी रहे मौजूद

Monday, Mar 17, 2025-11:49 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस के सभी विधायकों के लिए डिनर रखा गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी यहां पर मौजूद थे और कांग्रेस के कई बड़े नेता यहां पर मौजूद रहे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी यहां पर मौजूद रहे सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया।

PunjabKesariकांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि यहां पर हम सबने मिलकर संकल्प लिया है कि विपक्ष का दायित्व निभाना है। भाजपा सरकार ने न महिलाओं को 3000 रुपए दिए न किसानों को दाम दिया जो बोला वह झूठ बोला है और कर्ज लेना इस सरकार की आदत बन गई है। जीतू पटवारी ने कहा कि डिनर बहुत बढ़िया रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News