E-Tendering मामला: कमलनाथ के मंत्री बोले- घोटाले में शामिल नेता जाएंगे जेल

4/15/2019 11:08:42 AM

भोपाल: एमपी में ई- टेंडरिंग घोटाले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ हैं। कांग्रेस के नेता शिवराज सरकार में हुए इस घोटाले को लेकर बीजेपी पर निरंतर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच कमलनाथ सरकार में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है। महू पहुंचे राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ई टेंडरिंग घोटाले को लेकर कहा कि 'इसमें शामिल नेता भी जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि 'उनकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही, बल्कि उन्होंने तो शिवराज सरकार की जांच को आगे बढ़ाया है। शिवराज सरकार ने ही जांच के आदेश दिए थे लेकिन बाद मे वो जांच ठंडे बस्ते में चली गई उसी जांच को सरकार आगे बढ़ा रही है, जिसमें दोषी राजनेता भी अब जेल की हवा खाएंगे।'

 

PunjabKesari


हमारी सरकार दोषियों को छोड़ने वाली नहीं है- बाला बच्चन
वहीं गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी मंत्री सज्जन वर्मा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि 'हमारी सरकार दोषियों को छोड़ने वाली नहीं है। इसमें अब नेताओं की बारी है।' उन्होने पूर्व मंत्री नरोत्तम के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि ईटेंडरिंग घोटाला यदि सही तो इसमें शामिल लोगों पर नामजद एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई गई। अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। इस बाला बच्चन ने कहा कि 'बीजेपी सरकार के मंत्री हार को पचा नहीं पा रहे हैं'।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News