कमलनाथ के 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Tuesday, Dec 25, 2018-04:08 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमंडल का मंगलवार को शपथ ग्रहण हुआ। कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें एक निर्दलीय, तीन महिलाएं, एक मुस्लिम विधायक को मंत्री बनाया गया है। 15 विधायक ऐसे हैं, जो इस बार पहली बार मंत्री बने हैं, जबकि पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है। मालवा-निमाड़ से सबसे ज्यादा 8 और विंध्य से सबसे कम 2 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

PunjabKesari


इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

कमलनाथ मंत्रिमंडल में कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें विजय लक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पानसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, गोविंद सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल (निर्दलीय), लाखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम,  महेंद्र सिंह सिसोदिया, पीसी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन सुभाष यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल व अरुण भनोत का नाम शामिल है।

PunjabKesari

बता दें कि, शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस में एनपी प्रजापती को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। कमलनाथ और दिग्विजय गुट के 21 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, तो वहीं सिंधिया गुट के केवल सात विधायक ही मंत्री बनाए गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News