CM कमलनाथ ने दिया प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा
Thursday, Jul 04, 2019-10:04 AM (IST)

भोपाल: कांग्रेस में एक बार फिर से इस्तीफे का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के CM कमलनाथ ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर एक बार फिर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। आपको बात दें कि कमलनाथ इससे पहले भी लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इस्तीफे की पशेकश कर चुके हैं।
प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि कमलनाथ ने पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान इस्तीफा दिया। बाबरिया ने कहा कि कमलनाथ एक बार इससे पहले भी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस में लगातार उथल पुथल मची हुई है और लगातार इस्तीफों का दौर जारी है।