साध्वी प्रज्ञा को कमलनाथ के मंत्री ने दी नसीहत, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

Monday, Dec 23, 2019-04:35 PM (IST)

भोपाल: भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का फ्लाइट में सीट के लिए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भोपाल की जनता का दुर्भाग्य है, जिनको लाखों वोट से जीतकर संसद तक पहुंचाया, वो हवाई जहाज में सीट के लिए लड़ रही हैं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि, प्रज्ञा ठाकुर को अगर झगड़ा ही करना है तो केंद्र से करें। केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश की जनता को 1600 करोड़ का जो हक है उसे दिलाने के लिए झगड़े। यदि प्रज्ञा ठाकुर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह से प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई लड़ें तो बेहतर होगा। इससे किसानों को राहत मिल सकेगी।

PunjabKesari

वहीं, पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार के दिए हुए पैसे को ये सरकार खर्च नहीं करती। केंद्र से 1000 करोड रुपए अतिवृष्टि के लिए आया, लेकिन अब तक एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ। ग्रामीण पंचायत विभाग में 600 करोड़ रखा है, ग्रांट मिला ही नहीं इसलिए 1 साल से पैसा पड़ा है। केंद्र से मिली हुई ग्रांट अभी वितरित नहीं की गई। यहां सरकार को लूटने से ही फुर्सत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News