कमलनाथ के OSD आरके मिगलानी के बेटे का हार्ट अटैक से निधन

Saturday, Feb 22, 2020-06:53 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD और पिछले 40 वर्षों से उनके कामकाज को संभाल रहे RK मिगलानी  के बेटे का हार्ट फ़ेल हो जाने के कारण दुःखद  निधन हो गया है। आपको बता दें कि RK निगलानी पिछले 40 सालों से कमलनाथ का कामकाज संभाल रहे थे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, OSD of Kamal Nath, RK Miglani, son's death, death due to heart attack, Bhopal

बता दें कि मिगलानी के बेटे गौतम की डेड बॉडी को रात में इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर के बाद उनके दिल्ली में ग्रीन पार्क स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News