कमलनाथ के OSD आरके मिगलानी के बेटे का हार्ट अटैक से निधन
Saturday, Feb 22, 2020-06:53 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD और पिछले 40 वर्षों से उनके कामकाज को संभाल रहे RK मिगलानी के बेटे का हार्ट फ़ेल हो जाने के कारण दुःखद निधन हो गया है। आपको बता दें कि RK निगलानी पिछले 40 सालों से कमलनाथ का कामकाज संभाल रहे थे।
बता दें कि मिगलानी के बेटे गौतम की डेड बॉडी को रात में इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर के बाद उनके दिल्ली में ग्रीन पार्क स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।