कमलनाथ बोले, ''शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनेगा''

12/15/2018 10:03:02 AM

भोपाल: कमलनाथ सरकार, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाएगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलनाथ  ने कहा ये कोई बदले की भावना नहीं है। कमलनाथ ने कहा हम सारे घोटाले जनता के सामने रखेंगे। जन आयोग में बड़े वकील, पत्रकार और एनजीओ रहेंगे, कोई राजनैतिक दल उस जन आयोग में शामिल नहीं होगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। व्यापम और ई टेंडरिंग बड़े घोटाले हैं वो सब जनता के सामने आएंगे।

PunjabKesari

कमलनाथ ने बातचीत में आगे कहा शपथ ग्रहण समारोह में मायावती, ममता बैनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और अखिलेश यादव को न्यौता दिया है। हम सबको बुला रहे हैं.। इसमें कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। मेरे इन सबसे पुराने रिश्ते हैं। ये विपक्ष की एकता की नुमाइश है। एनडीए सरकार से हर वर्ग परेशान है। इसलिए गठबंधन की ज़रूरत है. हमने बहनजी, चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव सबको न्यौता भेजा है। कमलनाथ ने कहा, तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत ने महागठबंधन को ताकत दी है। पांच-शून्य का आंकड़ा हमें ताकत दे रहा है। देश की जनता गरीब है। सरल स्वभाव की है,मगर समझदार है। वो ठगा जाना नहीं चाहती। कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता किसानों का कर्ज़ा माफ करना है। दस दिन में जो बैंकों का कर्ज़ स्टेट गवर्ममेंट ले लेगी. बेरोज़गारी दूर करने के लिए रोज़गार के नये मौके बनें, हमें ये देखना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News