कमलनाथ ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोरोना इलाज से जुड़ी वस्तुओं से हटाया जाए GST

6/13/2021 4:36:32 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिका है कि इस कोरोना महामारी के संकट काल में देश भर से यह माँग निरंतर उठी कि कोरोना इलाज से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी को तुरंत पूरी तरह से खत्म किया जाये। लेकिन मोदी सरकार ने इस महामारी के पीक के दौरान इस माँग पर कोई निर्णय नहीं लिया और आज जब कोरोना की दूसरी लहर का असर देशभर से समाप्त होने की कगार पर है, संक्रमण दर बेहद कम हो चुकी है, कई ज़िले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, अस्पताल खाली हो चुके हैं, तब सरकार ने कोरोना इलाज से जुड़ी 17 वस्तुओं पर जीएसटी खत्म करने की बजाय उसे कम करने का निर्णय लिया है? 

कमलनाथ ने लिखा है कि बड़ा ही आश्चर्य है कि जिस वक्त देश भर में लोगों को वैक्सीन लगना है, उस पर लगने वाली 5% जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है? वर्तमान प्रावधान की गई जीएसटी की दरों के अनुसार रेमड़ेसिविर इंजेक्शन पर 5% ,कोविड के उपयोग में आने वाली दवाओं पर 5% ,टेस्टिंग किट पर 5% ,मेडिकल ऑक्सीजन व कंसंट्रेटर पर 5% , वेंटिलेटर-बाईंपैप पर 5% ,पल्स ऑक्सीमीटर-सैनिटाइजर- थर्मामीटर पर 5% जीएसटी अभी भी लगेगी , वही एंबुलेंस पर 12% जीएसटी अभी भी लगेगी? क्या यही अच्छे दिन है…?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News