पूर्व CM कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र- की ये मांग

4/11/2020 7:07:42 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन संकट की इस घड़ी में सत्ता से दूर हुई कांग्रेस बीजेपी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। कोरोना संकट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को आर्थिक मदद करने की अपील की है। इसमें योजना के दायरे में आने वाले लोगों के छह माह की बिजली बिल और ग्रामीण इलाके के 14% आबादी से 6 महीने का पानी का बिल भी माफ किए जाने की मांग की है।

PunjabKesari

दरअसल शनिवार को लिखे अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता जो इस महामारी के वक्त में लॉक डाउन की वजह से आर्थिक बदहाली के कगार पर आ गए हैं। उनके लिए जरूरी है कि मध्यप्रदेश में घरेलू बिजली के उपभोक्ताओं में से जो इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में आते हैं उनके आगामी छह माह के बिजली के बिल माफ किए जाए। वहीं मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 14% आबादी को नलों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। उनसे पानी के बिल लिए जा रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए बिल अदायगी करना संभव नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों के आगामी 6 माह के लिए पानी के बिल को माफ किया जाए। वहीं शहरी क्षेत्र जहां मध्य प्रदेश की लगभग 28% आबादी निवास करती है। वहा 16 नगर पालिका निगम, 98 नगरपालिका तथा 264 नगर परिषदों के माध्यम से पानी के बिल लिए जा रहे हैं। वहां भी आगामी छह माह तक के लिए पानी के बिल माफ किए जाने चाहिए।

PunjabKesari

कमलनाथ ने कहा कि मैं आपका ध्यान इस महामारी से प्रभावित दुष्प्रभाव की ओर आकर्षित करता हूं। प्रदेश में 80 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं। इन बिल की माफी से उनका काफी आर्थिक बोझ कम हो जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि आपको ज्ञात है कि इन पानी और बिजली के बिल की माफी से प्रदेश सरकार पर कोई बहुत बड़ा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। वही नागरिकों के लिए यह निर्णय में बहुत बड़ी राहत होगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ईश्वर जल्दी कोई सकारात्मक निर्णय लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News