''जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव BJP का हथकंडा, सहानुभूति के लिए फिकवाए पत्थर''- कमलनाथ

9/8/2018 6:21:55 PM

भोपाल: चुराहट में जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव को लेकर सियासत जारी है। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 'मुझे जानकारी मिली है कि सहानुभूति हासिल करने के लिए बीजेपी ने ये ड्रामा रचा गया था।' उन्होंने सीएम के काफिले पर हुए हमले कि निंदा करते हुए कहा कि हमले में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे।

कमलनाथ ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मामले में जो गिरफ्तार हुआ है 'उसने पुलिस के दबाव में बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस घटना की हम भी निंदा कर रहे हैं उसे राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और अगर भाजपाई इसमें शामिल हैं तो उसको भाजपा स्वीकार भी करे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि 'मैं तो चाहता हूं कि इसका पूरा खुलासा हो, पूरे जांच के बाद ही आम जनता ये समझ ले कि भाजपा किस प्रकार से सहानुभूति के लिए ये खुद ही इस तरह के ड्रामें रही है।

दरअसल, पिछले दिनों चुराहट विधानसभा क्षेत्र में सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने के बाद पथराव हुआ था और सीएम की सभा में चप्पल भी फेंकी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News