किसानों के बाद अब कमलनाथ सरकार का संविदा कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान

Wednesday, Jan 23, 2019-07:09 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ सरकार किसानों के बाद अब संविदा कर्मचारियों को भी एक सौगात देने की तैयारी कर रही है। पूर्व की शिवराज सरकार में नौकरी से निकाले गए संविदा कर्मचारियों को अब वापस नौकरी दी जाएगी, साथ ही उन्हें मानदेय भी बढ़ाकर दिया जाएगा। इस बात का ऐलान खुद गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया है।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव से पहले धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मियों पर लगे केस वापस लिए जाएंगे। संविदा कर्मचारियों को नियमित कर 90 फ़ीसदी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही नौकरी से निकाले गए संविदा कर्मचारियों को नौकरी में वापस लिया जाएगा।'  

PunjabKesari

बता दें कि विधानसभा चुनाव में भी कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस की सरकार आते ही उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा। जिसको लेकर कांग्रेस अब प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News