कांकेर: आईईडी ब्लास्ट से दो जवान घायल, गंभीर हालत में रायपुर रेफर
Tuesday, Mar 28, 2023-03:50 PM (IST)

भानुप्रतापपुर (लीलाधर निर्मलकर): कांकेर जिले के अंतिम छोर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के काकबरस और चीलपरस में बनाई जा रही सड़क की सुरक्षा में निकले बीएसएफ के जवान नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।
घटना सुबह की है हमले में आरक्षक सुशील कुमार के चेहरे पर कई छर्रे लगे हैं, आंख के पास चोट आई है। आरक्षक छोटू राम का पैर का निचला हिस्सा ब्लास्ट की चपेट में आने से बुरी तरह टूट गया है।