झाबुआ उपचुनाव: पहले पाकिस्तान और अब आया राम मंदिर का राग, भूरिया ने साधा BJP पर निशाना
Wednesday, Oct 02, 2019-01:37 PM (IST)

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ में होने वाला उपचुनाव विवादित बयानों का अखाड़ा बनता जा रहा है। दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा ने जनता से धोखा किया है।
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने कहा कि 'भाजपा राम मंदिर का अरबों रुपया खा गई। जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी राम मंदिर की बात करने लगती है'। भूरिया ने कहा कि चुनाव होते ही बीजेपी वाले राम मंदिर को भूल जाते हैं। बीजेपी भगवान राम की नहीं हुई तो गरीबों कि किया होगी। केंद्र और यूपी में भाजपा की सरकार है तो अब क्यों नहीं राम मंदिर बनवाया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि 'अगर झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई तो ये जीत पाकिस्तान की होगी, इसीलिए भाजपा को वोट दें।