Ujjain: करणी सेना का जंगी प्रदर्शन, पुलिस कंट्रोल रूम घेरकर टीआई को सस्पेंड करने की मांग
Monday, Feb 13, 2023-04:19 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर आज करणी सेना (karni sena ujjain) ने पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिदपुर थाना प्रभारी दिनेश भोजक द्वारा करणी सेना के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में आज कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
TI पर झूठी FIR का आरोप
उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि महिदपुर थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड किया जाए और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई झूठी एफआईआर वापस ली जाए। यहां कार्यकर्ता करीब 2 घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे। करणी सेना के सदस्य शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, हम विरोध जारी रखेंगे। हालांकि एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।लेकिन खबर लिखे जाने तक करनी सेना का धरना प्रदर्शन जारी था।