आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा - रामेश्वर शर्मा

Saturday, May 10, 2025-11:11 AM (IST)

भोपाल। भारत माता चौराहे पर भारत माता की आरती में सम्मिलित हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की देखिए भारत हमेशा आस्था भरोसे का दीपक दुनिया में जलाता आ रहा है। भारत ये है कि जब-जब जहां अंधेरा हुआ है भारत ने हमेशा उसे अंधेरे में अपने हिस्से का दिया जलाकर दुनिया को प्रकाशमय किया है।

भारत में स्वाभिमान के साथ युद्ध छेड़ा है क्योंकि भारत की बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ने का काम पापी पाकिस्तान ने, उसके गुर्गों ने, कुछ मुल्ला मौलवियों के इशारों पर जो आतंकी पल रहे थे उसने किया। हमने उनकी ही जमीन पर, उनके ही घरों में घुसकर, उन्हें कब्रिस्तान बनाकर यह दुनिया को बता दिया है कि आतंकवादी भेड़िए कान खोलकर सुन लेना अगर विश्व की धरती पर जिंदा जीना है तो जो है मानवता की श्रेणी में जियो अगर तुम दूसरों का सिंदूर उजाड़ोगे तो तुम्हारे कुनबे को नष्ट कर देंगे।

अभी हमने आतंकवादियों को हमारी सेना ने चुन चुन कर निशाना बनाया है। अभी हमने पाकिस्तानियों को खरोच नहीं लगने दी लेकिन वो दिन दूर नहीं जब जिन्होंने आतंकवादियों को पाला था जिन्हें आतंकवादियों को पैदा किए थे अब उनको भी नेसतानबूत करेंगे। आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा जिससे दुनिया के सामने पाकिस्तान का आतंकी चेहरा उजागर हुआ।

सिंदूर ऑपरेशन के लिए तीनों सेना को बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जिन्होंने संकल्प लिया था की आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत के 140  करोड़ नागरिक सभी विपक्षी दल देश के स्वाभिमान हमारी सेना के साथ खड़े है यही भारत की एकता अखंडता का प्रतीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News