पांढुर्णा में अवैध गतिविधियों के खिलाफ करनी सेना ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
Wednesday, Jul 31, 2024-08:26 PM (IST)

पांढुर्णा (पंकज मदान) : पांढुर्णा जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लिए करणी सेना ने बुधवार को पांढुर्णा जिला एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन दिया है। इसमें मुख्य रूप से पांढुर्णा जिले के सौंसर से बहुत बड़ी मात्रा में हो रहे अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने और सौसर में अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की बात रखी। वही बनगांव आरटीओ अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आम जनता के साथ दुर्व्यवहार आरटीओ द्वारा किया जाता हैं ऐसी शिकायत करनी सेना ने की, पांढुर्णा जिले के पीपला नारायणवार में बस स्टैंड बस्ती के स्थित शराब दुकान को स्थानांतरित करने का आग्रह एसपी से सभी ने किया।
वही दूसरी और सौसर पांढुर्णा में चल रहे अवैध शराब परिवहन ठेकेदारों द्वारा गांव गांव शराब परिवहन पर रोक लगाई जाए ताकि युवा पीढ़ी नशे की लत से बच सके इन सभी मांगों को लेकर करनी सेना ने पांढुर्णा एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी से मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष करनी सेना पांढुर्णा, समभागीय अध्यक्ष ठाकुर अरुण प्रताप सिंह, जिला पांढुर्णा अध्यक्ष ठाकुर उदय सिंह जिला छिंदवाड़ा अध्यक्ष रणवीर सिंह सहित करणी सेना के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।