मंगल संगीत के साथ शुरू हुई कार्तिकेय-कुणाल चौहान की हल्दी की रस्म, परिजनों-रिश्तेदारों ने दिया आशीर्वाद

Thursday, Feb 13, 2025-08:21 PM (IST)

रायसेन : केंद्रीय कृषि ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय, कुणाल चौहान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत में उनके दोनों बेटों की हल्दी की रस्म हुई। इसमें परिजनों उनके रिश्तेदार महिलाओं द्वारा हल्दी रस्म पूरी की। विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व होता है। आज परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कार्तिकेय कुणाल चौहान के अरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की।

PunjabKesari

हल्दी लेपन के उपरांत बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र कंगन डोरा बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस पावन मंगल अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, माता साधना सिंह चौहान, मामा संजय मसानी, बड़े पापा नरेंद्र सिंह चौहान मास्साब, अरविंद सिंह चौहान, सुरजीत सिंह, रोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News