MP में पुरानी योजनाएं चालू रखें या बन्द कर दें, 5 समितियां एक हफ्ते में देंगी रिपोर्ट

Tuesday, Feb 11, 2020-03:48 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राज्य शासन ने प्रदेश में संचालित योजनाओं की अगले बजट में निरंतरता को लेकर अफसरों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए 5 अपर मुख्य सचिवों की अध्यक्षता में 5 कमेटियों का गठन किया गया है। आज जारी आदेश में इन कमेटी समन्वयकों से कहा गया है कि एक हफ्ते में रिपोर्ट दें कि कौन सी योजना चालू रखी जा सकती है और किसे बन्द कर सकते हैं?

PunjabKesari

समितियों से ऊर्जा, अधोसंरचना, कृषि और सहयोगी क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा और स्वास्थ्य, अतिरिक्त राजस्व उपार्जन के उपाय विषयों पर रिपोर्ट मांगी गई है। इन समितियों की बैठक में सीएस एसआर मोहंती भी शामिल हो सकते हैं। समितियां सीएस कार्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगी। गौरतलब है कि कई योजनाओं को राज्य सरकार बन्द करने की तैयारी में है। इसके लिए वित्त विभाग ने प्रारम्भिक तैयारी कर ली है। इसलिये हर समिति में वित्त अफसरों को भी शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News