खरगोन: ईदगाह में नमाज अदा कर बांटी ईद की खुशियां, गले मिल मुल्क में अमनो- सलामती की मांगी दुआ
Monday, Mar 31, 2025-12:06 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन में आज ईद का पर्व का जश्न धूमधाम से मनाया गया। मुकद्दस रमजान के रोजे के एवज अल्लाह ने मुसलमानों को ईद का तोहफा अता किया। अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिए ईद-उल-फित्र की नमाज परंपरा के साथ ईदगाह अदा की गई।
ईद-उल-फित्र की नमाज़ के बाद मुल्क व भाईचारगी, एकता के साथ ही रोज़ा नमाज की कुबूलियत की अल्लाह से दुआ मांगी गई। फिर शुरु हुई ईद मुबारक, ईद मुबारक की सदा। बच्चे नौजवान एवं बुजुर्ग ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।