6 साल के बच्चे का अपहरण कर 1 करोड़ की मांगी फिरौती, पुलिस ने कुछ ही घंटों में बच्चे को छुड़ाया

8/20/2020 1:52:05 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर पुलिस की मुस्तैदी के बाद आखिरकार 6 साल के अपहरण हुए बच्चे को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल हुई है। आपको बता दें कि जिले में 6 साल के बच्चे का अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांग की गई थी। जिसके बाद IG अनिल शर्मा रात ढाई बजे छतरपुर पहुंचे और उनकी मॉनीटरिंग में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने अपहृत बच्चा बरामद कर लिया है। 

PunjabKesari, Eradication, kidnapping of child, police, IG Anil Sharma, miscreant, action, Chhatarpur, Punjab Kesari

आई.जी. अनिल शर्मा की मॉनिटरिंग और SP सचिन शर्मा की पुलिस टीम की सक्रियता के चलते बच्चा सकुशल मिल गया है। पुलिस ने देर रात तकरीबन ढाई बजे पहुंचे IG अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चे को बरामद कर लिया है। रात ढाई बजे छतरपुर पहुंचे थे, जहां निवारी के जंगल से बच्चा बरामद हुआ है। बता दें कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र चौबे कालोनी निवासी भास्कर तिवारी के बेटे अभिन्नय तिवारी का अपहरण हुआ था। जो कि 5 लोगों ने मिलकर किया था।

PunjabKesari, Eradication, kidnapping of child, police, IG Anil Sharma, miscreant, action, Chhatarpur, Punjab Kesari

बच्चे का अपहरण अपरहण चगन सेन, नीरज राय, संजीव पटेल, किशन अहिरवार, हल्के कुशवाहा वगैरह ने मिलकर किया था। सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और वहः हिरासत में हैं। और उनसे गहन पूछ-ताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News