जानिए क्यों तहसील में घोड़े पर सवार होकर पहुंचा युवक

Friday, Jun 26, 2020-06:40 PM (IST)

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की खड़गवां तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक घोड़े पर पेशी करने आया। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर युवक को नोटिस भेजा गया था। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे कोई वाहन नहीं मिला। कोई और साधन न होने के कारण युवक गांव रतनपुर से घोड़े पर सवार होकर खड़गवां तहसील न्यायालय में उपस्थित हुआ। उसी समय किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

PunjabKesari


आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आवाजाही के साधन आसानी से जुटाने मुश्किल है। वहीं राज्य में  छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2456 हो गई है। गुरुवार को भी 33 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरना के 715 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1729 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News