कोतवाली पुलिस ने 45 हजार की अवैध शराब जब्त की, आबकारी विभाग पर उठे 'सवाल'

5/16/2022 12:10:40 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कोतवाली पुलिस ने 45 हजार की अवैध शराब पर शिंकजा कसा है। लेकिन इन सभी कार्रवाई में पुलिस तो अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन आबकारी विभाग इन सभी कार्रवाई में सिर्फ मुकदर्शक बना रहा है। अब तो लोग ये कहने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं कि आबकारी का मामला 'सेट' है।

एक आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब की कार्रवाई की बात करें तो पुलिस को भ्रमण के दौरान सूचना मिली थी कि कार में शराब लाई जा रही हैँ। सूचना पर पुलिस ने रेड की तो कार मे चेक करने पर 10 बोतल टीचर्स व्हिस्की 12 बोतल ब्लैक वाइट कुल 22 शराब बोतल कीमती करीब 45 हजार रूपये की मिली आरोपी शैलेन्द्र प्रजापति 37 साल निवासी विवेकानंद कालोनी को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब जिस शराब दुकान से लाई गई हैँ, उस सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैँ l जानकारी में सामने आया है कि शराब शादी की पार्टी के लिए ले जाना बता रहे हैँ। इससे पहले धर्मटेकडी चौकी पुलिस ने राकेश मलिक के घर से अवैध शराब जब्त कार्रवाई की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News